Aneri Vajani on Anupama: अनुपमा को छोड़ने के बाद अनेरी वजानी ने दिया ये रिएक्शन, आप भी जरूर जानें

Aneri Vajani ने हाल ही में टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा छोड़ा है। उन्होंने साफ कर दिया था कि अब वो इस शो में वापसी नहीं करेंगी। लेकिन शो से अलग होने के बाद उनका ये रिएक्शन नोट करने वाला है।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

Anupama TV show: टीवी पर इस समय अनुपमा का दर्शकों के बीच बहुत क्रेज है। खास बात ये है कि इस शो की कास्ट से अभी तक कोई अलग नहीं हुआ है और सभी एक्टर्स अपने काम को लेकर खुश नजर आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ मुक्कू के साथ। बता दें कि ये किरदार अनुज की बहन का था और इसे निभा रही थीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी। अनुपमा और अनुज की शादी से पहले ही उनको शो से अलग होना पड़ा। वैसे उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वह अब अनुपमा में वापसी नहीं करेंगी। हालांकि अब अनेरी खतरों के खिलाड़ी 12 की एक कंटेस्टेंट हैं और शूट के लिए विदेश पहुंच चुकी हैं। वहीं अनुपमा की कास्ट को लेकर अब उन्होंने एक बयान भी दिया है। देखें क्या कह रही हैं वो टीम के बारे में।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर