Naagin 5 Spin Off Kuch Toh Hai: 'कुछ तो है' में चील या नाग नहीं बने हैं हर्ष राजपूत, जानिए कैसा है उनका किरदार

Harsh Rajput interview: 'कुछ तो है' में एक्टर हर्ष राजपूत चील या नाग नहीं बने हैं। जानिए हर्ष ने खुद अपने किरदार के बारे में क्या कहा?

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

टीवी शो 'नागिन 5' का स्पिन ऑफ 'कुछ तो है' जल्द ही दर्शकों के लिए सुपरनैचुरल कहानी लेकर आने वाला है। 'कुछ तो है' 7 फरवरी से 'नागिन 5' को रिप्लेस करेगा। हाल ही में 'कुछ तो है' का टीजर सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। शो में हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी लीड रोल में नजर आएंगे। शो के किरदारों के किरदारों की काफी चर्चा हो रही है। हर्ष राजपूत ने भी अपने रोल के बारे में बात की है। उन्होंने 'टेली टॉक' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 'कुछ तो है' में चील या नाग नहीं बने हैं। आइए हर्ष राजपूत से ही जानते हैं शो में उनका किरदार कैसा है? देखें वीडियो...।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर