shraddha arya wedding : शादी की रस्‍मों में कुमकुम भाग्‍य की प्रीता के अंदाज, देखें श्रद्धा आर्या की वेड‍िंग की Inside Photos

shraddha arya wedding rituals : कुमकुम भाग्‍य से खूब पॉपुलर हुईं श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध गई हैं। देखें उनकी शादी की रस्‍मों की कुछ खास तस्‍वीरें।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे शोज में अभिनय करने वालीं श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को शादी रचा ली है। श्रद्धा आर्या ने हालांक‍ि अपने पति के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं क‍िया है लेक‍िन खबरों के मुताब‍िक वो एक नेवी ऑफ‍िसर हैं। वहीं श्रद्धा आर्या की शादी की रस्‍मों के बीच से कई तस्‍वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं। उनकी मेहंदी, हल्‍दी और चूड़ा पहनने की रस्‍म की तस्‍वीरें सामने आई हैं। इस वीड‍ियो में श्रद्धा आर्या की ऐसी तस्‍वीरें आप देख सकते हैं। एक फोटो में उन्‍होंने अपनी एंगेजमेंट र‍िंग भी फ्लॉन्‍ट की है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर