'अपराजिता' बनकर श्वेता तिवारी कर रहीं टीवी पर कमबैक, ऐसी होगी नए सीरियल की कहानी

Shweta Tiwari new show Main Hoon Aparajita: श्वेता तिवारी अब नए शो ‘मैं हूं अपराजिता’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। हाल ही शो का प्रोमो वीडियो जारी हुआ है।

Fill 1
00:08

Shweta Tiwari new show Main Hoon Aparajita: श्वेता तिवारी अब नए शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। हाल ही शो का प्रोमो वीडियो जारी हुआ है। जिसमें श्वेता का अलग अवतार देखने को मिला है। अपराजिता एक महिला है जिसका रोल श्वेता तिवारी निभा रही हैं। वो हमेशा अपनी बेटियों की ढाल बनकर उन्हें हालातों से लड़ना सिखाती है। मैं हूं अपराजिता सीरियल 27 सितंबर से सोम-शनि शाम 7:30 बजे टेलिकास्ट होगा। श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनको कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने परवरिश, बेगूसराय और मेरे डैड की दुल्हन जैसे सीरियल्स में भी काम किया। 

पढ़ें- गणपति विसर्जन में जमकर डांस करती दिखीं दीपिका सिंह, परिवार के साथ धूमधाम से किया बप्पा को विदा

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर