Woh Toh Hai Albela Update: सयूरी पर फूटा सरोज का गुस्सा, उठाया ऐसा कदम कि कहेंगे ऐसा कौन करता है

Woh Toh Hai Albela में सरोज को सयूरी से नाराजगी है। इस गुस्से में वह ऐसा कदम उठाती है कि आप भी कहेंगे कि ऐसा कौन करता है। देखें शो का यह अपडेट।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

Woh Toh Hai Albela Update: वो तो है अलबेला शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। सरोज ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया है कि आप भी देखकर कहेंगे ऐसा कौन करता है। दरअसल सरोज ने सयूरी की सारी रसोई बिखेर दी है और सामान उठा कर इधर उधर फेंक दिया है। हालांकि अपनी मां की इस हरकत पर कान्हा बहुत नाराज होता है और उनसे बात करने के लिए जाता है। अब क्या सयूरी को कान्हा का सपोर्ट मिलेगा। यह तो आने वाले एपिसोड बताएंगे। फिलहाल आप आने वाले इस ट्विस्ट का अपडेट देखें। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर