Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: होली सेलब्रेशन के दौरान हुआ कुछ ऐसा, अब जावेरी को नहीं हरा पायेगी नायरा

टीवी मसाला
Updated Mar 09, 2020 | 15:50 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लव-कुश पर मुकदमा चल रहा है। नायरा उन्हें सजा दिलाना चाहती है....

Yeh Rishta kya kehlata hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के 'कायरा' यानी कार्तिक और नायरा की जोड़ी ऑडियंस की फेवरेट जोड़ियो में से एक है। पिछले कई सालों से चल रहा है ये सीरियल हर घर का हिस्सा बन चुका है। वहीं शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आये दिन कोई न कोई परेशानियां चलती ही रहती है। शो में अब तक कई ट्विस्ट और टर्न भी आ चुके हैं।

दरअसल शो में इन दिनों लव-कुश पर मुकदमा चल रहा है जिसमें वकील जावेरी लव-कुश को निर्दोष साबित करना चाहते हैं। लेकिन नायरा उन्हें सजा दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है। बीते दिनों शो में कायरा को उनके खिलाफ सबूत भी मिल जाता है जिससे वो सच सबके सामने लाना चाहते हैं। पर होली के सेलिब्रेशन के दौरान हुआ कुछ ऐसा की कार्तिक और नायरा हो गए और भी परेशान। 

दरअसल, आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की कार्तिक और नायरा के पास एक चिप है जिससे ये साबित हो जायेगा की लव-कुश और अभिषेक क्रिमिनल हैं। दोनों ये सबूत अपनी फैमिली को दिखाना चाहते हैं, मगर होली के सेलीब्रेशन पर डांस करते हुए नायारा ये चिप खो देती है।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर