टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पिछले कुछ दिनों से काफी ट्विस्ट चल रहा है। कार्तिक और नायरा एक दूसरे से अलग हो गए हैं और इसकी वजह वेदिका है। नायरा का एक्सीडेंट हो गया था, तब वेदिका ने कार्तिक को कहा कि वे उसे अपनी किडनी दे देगी। लेकिन वो झूठ बोल रही थी। इसी झूठ की वजह से कार्तिक और नायरा के बीच दूरियां आ गईं। वहीं अब सीरियल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक और नायरा एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। उनका ये रोमांटिक पल देखकर लग रहा है कि र्तिक को वेदिका को झूठ पता चल गया है और कार्तिक नायरा फिर से एक हो गए हैं। हालांकि इस वीडियो का क्या मतलब है, ये तो सीरियल देखकर ही पता चल पाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।