ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा ने किया अभिमन्यु से प्यार का इजहार, सगाई की फोटोज हुईं वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के फैन्स के लिए वो घड़ी आ ही गई, जिसका वे कई एपिसोड्स से इंतजार कर रहे थे। अक्षरा ने अभि से अपने प्यार का इजहार कर दिया है।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

yeh rishta kya kehlata update: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु की सगाई का सीक्वेंस चल रहा है। बहुत दिनों से फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे थे कि अक्षु कब अभि से अपने दिल की बात कहेगी। बहरहाल ये मौका अब आ गया है क्योंकि सगाई के मौके के साथ ही अक्षरा ने अपने प्यार का इजहार अभि से कर दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षु की बहन आरुही उनके इस प्यार को सफल होने देती है या नहीं। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार प्रणाली राठौड़ निभा रही हैं, वहीं अभिमन्यु के लीड रोल में हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खासी पसंद आ रही है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर