Faridabad News: आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह एक ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने इसकी पहचान मथुरा के गांव नानीगढ़ी के रहने वाले गणेश के तौर पर की है। यह आरोपित पिछले कई महीने से पुलिस के लिए सिरदर्दी बना हुआ था। इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद पुलिस राजस्थान और यूपी के कई शहरों में छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन यह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता। एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया ने बताया कि, आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर अलीगढ़-मथुरा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर माया ने बताया कि यह आरोपित आपराधी किस्म का है। यह फेसबुक से महिलाओं की फोटो निकालकर एप की मदद से किसी अश्लील फोटो के साथ जोड़ देता था। इसके बाद उस फोटो को महिला के पास भेजकर वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करता। इसके बाद आरोपित महिलाओं के साथ अश्लील चैट करता और उनसे उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मंगाता था। पुलिस के अनुसार करीब चार महीने पहले एक महिला ने इस आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद टीम ने आरोपित की तलाश शुरू हुई।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि, इस आरोपित का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की गई तो कई खुलासे हुए। जांच में करीब 60 महिलाओं से मैसेंजर और 25 महिलाओं से व्हाट्सएप पर ब्लैकमेल कर अश्लील चैट करने की जानकारी मिली। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह इन सभी महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल में 485 आपत्तिजनक वीडियो भी मिली है। इसमें से कई वीडियो उन महिलाओं के थे, जिन्हें यह आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपित ने बताया कि, इस काम में उसे मजा आता था और वह केवल अपने टाइम पास के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था। उसने किसी महिला से रुपयों की मांग नहीं की।