Faridabad News: खुलेआम करते थे बिजली चोरी, पकड़ने गई टीम तो बंधक बनाकर पीटा, अब 23 आरोपियों पर केस दर्ज

Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली चोरों के हौसले बुलंद है। यहां पर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है। वहीं इसे रोकने वाली टीम पर हमला किया जाता है। शहर के बल्लभगढ़ सब डिवीजन सिटी-2 में बिजली चोरी करने गई टीम को बंधक बनाकर पीटा गया।

electricity theft
फरीदाबाद में बिजली चोरों को नहीं किसी का डर (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में खुलेआम की जा रही है बिजली चोरी
  • बिजली चोरों की चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बनाकर पीटा
  • पुलिस ने 23 आरोपियों पर मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Faridabad News: फरीदाबाद के अंदर बिजली चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। यहां बिजली चोरी को बंद करना तो दूर बिजली की चोरी पकड़ने जाने वाली टीमों पर ही हमला किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना बल्लभगढ़ सब डिवीजन सिटी-2  में सामने आई है। यहां बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। निगम द्वारा उतारे गए मीटर को आरोपियों ने जबरन दोबारा लगवा लिया। साथ ही, मारपीट करके इन्‍हें भगा दिया गया। अब आदर्श नगर थाना पुलिस ने तीन नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बल्लभगढ़ सब डिवीजन सिटी-2 के जेई विजय कुमार ने बताया कि, उन्‍हें बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह सुबह के समय टीम के साथ अजीज कॉलोनी में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। उनकी इस टीम में सोनू कुमार, प्रेमपाल, पवन कुमार और सतबीर भी शामिल थे। जैसे ही हमारी टीम वहां पहुंची तो हमने देखा कि, कुछ लोगों द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है। जिसके बाद टीम द्वारा मौके की फोटो और वीडियोग्राफी की गई और मीटर उतार लिया गया।

आरोपियों ने कर दिया हमला

जेई विजय कुमार ने बताया कि, हमारी टीम मीटर उतार ही रही थी कि, तभी शाहिद, गुलफम, वाजिद खान आ गए और टीम पर हमला कर मीटर छीन लिया। इसके साथ बिजली चोरी करने वाले लोगों ने फोन करके अन्य लोगों को भी बुला लिया, जिन्होंने उन सभी के साथ मारपीट की। जेई ने अपनी शिकायत में बताया कि, मौका देखकर मैं वहां से निकल गया, लेकिन टीम के अन्‍य सदस्‍यों को आरोपियों ने बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि, चोरी कर रहे लोगों द्वारा गालियां और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

जेई ने बताया कि, जिस दुकान पर बिजली चोरी की जा रही थी, वह दुकान गुलफाम की है। स्टाफ द्वारा जो मीटर उतारा गया था, वह दोबारा जबरदस्ती लगवाया गया। साथ ही, उनका फोन छीनकर जमीन पर गिरा दिया। अब पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

अगली खबर