Ghaziabad: जिले के 28 स्‍कूलों को डीएम का नोटिस, दिया तीन दिन का समय, होगी यह सख्‍त कार्रवाई

Ghaziabad News: आरटीई नियम के तहत गरीब छात्रों को दाखिला न देने वाले निजी स्‍कूलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 28 निजी स्‍कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर दाखिला करने या जवाब देने को कहा है।

Ghaziabad dm
अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आरटीई नियम के तहत छात्रों को दाखिला न देने वाले निजी स्‍कूलों को नोटिस
  • इन तीन दिनों के अंदर छात्रों का दाखिला न करने वाले स्‍कूलों पर सख्‍त कार्रवाई
  • जिन 28 स्‍कूलों को नोटिस जारी, उनमें जिले के कई नामचीन स्‍कूल भी शामिल

Ghaziabad Administration: गाजियाबाद प्रशासन आरटीई के तहत गरीब छात्रों को दाखिला नहीं देने वाले प्राइवेट स्‍कूलों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उन 28 निजी स्‍कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर दाखिला करने या जवाब देने को कहा है, जिन्‍होंने इस नियम के तहत छात्रों का दाखिला नहीं किया। तीन दिन के अंदर इन स्‍कूलों ने अगर नियमानुसार गरीब छात्रों को दाखिला नहीं दिया तो इन सभी विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम द्वारा जिन 28 स्‍कूलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जिले के कई नामचीन स्‍कूल भी शामिल हैं। इससे पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने भी 34 निजी स्‍कूलों नोटिस जारी किया था। जिसके बाद छह स्‍कूलों ने सीट के अनुसार छात्रों के दाखिले ले लिए, लेकिन बाकी के 28 स्‍कूलों पर नोटिस का कोई असर नहीं हुआ।

इन स्‍कूलों में चार ऐसे स्‍कूल भी हैं, जिन्‍होंने अभी तक आरटीई के तहत एक भी छात्र को दाखिल नहीं किया है। बाकि के स्‍कूलों ने 30 से 50 फीसदी सीटों पर दाखिला किया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए स्‍कूलों को चेतावनी दी है कि दाखिले न लेने पर होने वाली कार्रवाई के लिए संबंधि निजी स्‍कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इन 28 स्‍कूलों को मिला नोटिस

जिला अधिकारी द्वारा जिन 28 निजी स्‍कूलों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा, सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, सीपी आर्या पब्लिक स्कूल स्वर्ण जयंतीपुरम गाजियाबाद, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-1 व सेक्टर-6, दिल्ली मारथोमा पब्लिक स्कूल कर्पूरीपुरम, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई, परमहंस पब्लिक स्कूल संजय नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन, परिवर्तन स्कूल राजनगर, दशमेश पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, शंभू दयाल ग्लोबल स्कूल, बीआर पब्लिक जूनियर स्कूल विजयनगर, चिल्ड्रन एकेडमी प्रताप विहार, सीएसएचपी पब्लिक स्कूल विजयनगर, दयाल पब्लिक स्कूल विजयनगर, गुरुकुल द स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर, एसएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार, सफायर इंटरनेशनल स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक शामिल हैं।

अगली खबर