Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने जा रहा है। ये हल्थ एटीएम दो चरण में लगाए जाएंगे, पहले चरण में आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने सीएसआर फंड के तहत 8 कंपनियों को हेल्थ एटीएम लगाने एवं उनके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंप दी है। इस प्रोजेक्ट में सीडीओ विक्रमादित्य को नोडल ऑफिसर बनाया गया। वहीं, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर को स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों और टेलीमेडिसिन की सुविधा देने वाले चिकित्सकों का पूरा विवरण तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रशासन अधिकारियों के अनुसार इन हेल्थ एटीएम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गाजियाबाद आगमन पर करेंगे।
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, हेल्थ एटीएम लगने से मरीजों की सेहत संबंधी जांच अत्याधुनिक तरीके से हो सकेंगी। इस योजना के पहले चरण में जिले के जिन आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे, उनमें जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल, सीएचसी लोनी, सीएचसी डासना, सीएचसी मुरादनगर, सीएचसी मोदीनगर, पीएचसी भोजपुर, यूपीएचसी खोड़ा शामिल है। वहीं, योजना के दूसरे चरण में यूपीएचसी करहैडा, विजयनगर, पंचवटी, भोपुरा, सादिकनगर, घूकना, अटौर, पसौंडा, राजबाग, वसुंधरा, महाराजपुर, लोनी, वेदविहार, शास्त्रीनगर, बम्हैटा, डीएलएफ, लालबाग, कैलाभट्टा, भोवापुर, बीएलएस, हरसांव, मकनपुर, मिर्जापुर, राजनगर, पुलिस लाइन, अर्थला में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।
स्वास्थय अधिकारियों के अनुसार, इन एटीएम पर खून के नमूनों की जांच की जाएगी। ये पांच मिनट के अंदर 59 प्रकार की जांच रिपोर्ट दे सकेंगी। इनमें लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीएलसी, डीएलसी, हीमोग्लोबिन, मधुमेह और एचआईवी जांच रिपोर्ट तुरंत मरीजों को मिल जाएंगे। वहीं, मेटाबालिक एज, ईसीजी, रक्तचाप, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल, फैट जांच, बॉडीफैट और डिहाइड्रेशन की जांच भी इस एटीएम द्वारा बिना खून का नमूने लिए ही की जाएगी। मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट ई-मेल पर भेजने की सुविधा भी रहेगी। इन हेल्थ एटीएम पर मरीज के खून का नमूना लेने को लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहेगा।