Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा वार्डबंदी का कार्य पूरा हो गया है। अब निगम के अंदर 16 और गांवों को शामिल किया जाएगा। इन गांवों की कुल आबादी 97 हजार 454 है। बता दें कि, स्थानीय शहरी निकाय विभाग ने निगम में शामिल हो रहे इन गांवों में रहने वाली एसी, बीसी व सामान्य वर्ग आबादी की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसके लिए निगम ने मैप माई इंडिया एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा था।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, नए गांव जुड़ने से इस बार निगम में पांच नए वार्ड बनाने की योजना बनाई जा रही है। पांच नए वार्ड बनाए जाने से गुरुग्राम नगर निगम में वार्डों की संख्या 35 से बढ़कर 40 हो जाएगी। हालांकि अभी पूरे शहर की वार्डबंदी की प्रक्रिया चल रही है, जिसे 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद नए वार्ड बनाने का काम किया जाएगा।
नंवबर में पार्षदों का कार्यकाल होगा पूरा
बता दें कि, नगर निगम में पार्षदों का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे। जिसे लेकर अभी वार्डबंदी की प्रक्रिया चल रही है। वार्डबंदी के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एडहाक कमेटी गठित की गई है। फिलहाल नगर निगम में 35 वार्ड हैं, लेकिन अब निगम का दायरा बढ़ गया है। नए गांव शामिल होने के कारण वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, नए गांव शामिल होने व उनकी आबादी के सर्वे के बाद करीब चार से पांच वार्ड बनाने की योजना बन रही है।
ये गांव हुए शामिल
नगर निगम गुरुग्राम में शामिल करने के लिए 16 नए गांवों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इन 16 गांव में सामान्य वर्ग की कुल 47 हजार 293 की आबादी है। वहीं बीसी वर्ग की 32 हजार दो और एससी वर्ग की 18 हजार 158 की आबादी है। इन सभी 16 गांवों की कुल आबादी 97 हजार 454 है। नगर निगम में बजघेड़ा, मोहम्मदहेड़ी, दौलताबाद, धनकोट, उल्लावास, बहरामपुर, भोंडसी, कादरपुर, बाबुपुर, धर्मपुर, खेड़की माजरा, पलड़ा,नंगली उमरपुर, धुमसपुर, नया गांव, मैदावास गांव को शामिल किया गया है।