गुरुग्राम में प्राइवेट बसों के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, तीन बसें जलकर खाक

गुरुग्राम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, इसमें वर्कशॉप में तीन बसों को भी नुकसान हुआ है। इस हादसे में किसी के हाताहत की सूचना नहीं मिली। आग पर काबू पाल लिया गया है।

A massive fire broke out in the workshop of private buses in Gurugram, Three buses gutted in fire
गुरुग्राम में भीषण आग  |  तस्वीर साभार: ANI

गुरुग्राम: दिल्ली के पास हरियाणा के सबसे बड़े शहर गुरुग्राम में कुछ बसों में भीषण आग लग गई। आग एक प्राइवेट बसों के वर्कशॉप मे लगी। तीन बसें जलकर खाक हो गईं। अग्निशमन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर हमने भीम नगर फायर स्टेशन से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर भेजीं। हमने आग पर फौरन काबू पा लिया, इसे फैलने नहीं दिया। पीछे की ओर झुग्गी बस्तियों और क्षेत्र के सामने की ओर खड़ी 3 बसों में आग लग गई।

यह आग गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित सीआरपीएफ चौक के पास खाली जगह पर बने पानी की टंकी के गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया और इसके पास में वर्कशॉप में खड़ी 3 बसें भी चपेट में आ गईं, जो कुछ ही देर में पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

अगली खबर