New Haryanvi Song: रिलीज हुआ गुलजार छानीवाला का नया हरियाणवी गाना 'नगनी', माही गौड़ के साथ जमी जोड़ी

Naya Haryanvi Song: गुलजार छानीवाला और माही गौर का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद जच रही है। देखें गाने का वीडियो

Fill 1
00:08

Gulzaar Chhaniwala And Mahi Gaur New Haryanvi Song Naagni: हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला के गाने आजकल काफी वायरल हो रहे हैं। इनके नए-नए गाने लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। हाल ही में गुलजार छानीवाला का एक नया हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल नगनी है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस नए हरियाणवी गाने के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। ये हरियाणवी गाना गुलजार छानीवाला और माही गौर पर फिल्माया गया है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक ये गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो में माही गौर ने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया हैं। आप भी इस नए हरियाणवी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।

अगली खबर