रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में बहुत ही पवीत्र त्यौहार माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उससे अपने रक्षा का वचन लेती है। हरियाणवी की मशहूर सिंगर मासूम शर्मा का यह गाना उसी प्रेम पर फिल्माया गया है। गाने में एक बहन जब रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन अपने भाई को राखी बांधने आती है तब उसे पता चलता है कि उसका भाई तो देश के नाम शहीद हो गया है जिससे वह दुखी हो जाती है और अपने बचपन और पुराने दिनों को याद करती है जिसमें वह अपने भाई को राखी बांध रही होती है। गाने के बोल और इसके सीन दोनो ही आपको भावुक कर देंगे और एक बहन का अपने भाई को राखी ना बांध पाने का दुख आपको समझ आएगा। गाने को लिखा है मुकेश दहिया ने और संगीत सन्नी गिल का है।