Mohit Sharma Latest Haryanavi song: हरियाणवी सिंगर मोहित शर्मा हरियाणवी गानों से खास पहचान बना चुके हैं। हाल ही उनका एक नया गाना 'चीन का सामान' रिलीज हुआ है। इस गाने में मनेन्द्र चौधरी और श्वेता चौहान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। गाने में श्वेता चौहान एक साथ कई लड़कों को डेट करती दिखाई देती हैं। जिससे उन्हें चीन का सामान बताया जा रहा है। वीडियो में श्वेता चौहान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है तो वहीं इस गाने को म्यूजिक भी उन्होंने खुद ही दिया है। गाने के लिरिक्स केपी कुंडू ने लिखे है। गाने को डायरेक्ट नितिन नील और प्रसान्त ने साथ में किया है। बता दें कि मोहित शर्मा के कई गाने लाडले 2, तलाक, सपने और धोखेबाज को दर्शकों की पसंदीदा सॉन्ग लिस्ट में शामिल हैं।