Navratri Bhajan : इस नवरात्रि माता के भजन में हो जाइए मगन, सुनिए रामनिवास कुमावत का शानदार नवरात्रि स्पेशल भजन

हरियाणवी
Updated Oct 20, 2020 | 12:34 IST

अपने घर को मां दुर्गा के भजन से करिए पवित्र, नवरात्रि के नौ दिनों में सुनिए रामनिवास कुमावत का हरयाणवी भजन और हो जाइए माता की भक्ति में मगन।

नवरात्रि का त्यौहार ना‌ ही सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में माता रानी के भक्त बहुत धूमधाम से मनाते हैं, इन 9 दिनों में भक्त मां दुर्गा के हर एक रूप की आराधना और पूजा करते हैं। इस नवरात्रि को महानवरात्रि माना जाता है क्योंकि यह दशहरा और दिवाली से पहले आता है और अच्छे दिनों का आभास कराता है। हर समय माँ दुर्गा का नाम जपने के लिए लोग भजनों को बड़े उत्साह के साथ सुनते हैं जो उन्हें शक्ति तो देता ही है साथ में भक्तों को माँ दुर्गा की भक्ति में लीन कर देता है।‌ अगर आप भी माँ दुर्गा के भक्त हैं और नवरात्रि को और अच्छा मनाना चाहते हैं तो करिये अपने घर को इस हरयाणवी गाने से शुद्ध और शांत। हम आपके लिए आज गजबन एल्बम का भजन 'गजबन माता के चाली' लाए हैं जिसे सुनकर आपका मन भावित हो उठेगा और आप माता की भक्ति में लीन हो जाएंगे। सुने नॉन स्टॉप मातारानी के भजन,‌ यह गाना रामनिवास कुमावत ने गाया है और इसका म्यूजिक आर के मारवाड़ी ने दिया है। नवरात्रि के चौथे दिन की शुरुआत आप इस स्पेशल हरयाणवी भजन से किजिए और अपनी इस नवरात्रि को महानवरात्रि बनाइए।

अगली खबर