दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा जारी है। बता दें कि देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है। इस संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर्स की तरफ से इम्यूनिटी मजबूत रखने की सलाह लगातार दी जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उनके संक्रमण की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं इसके बाद ज्यादातर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपाय आजमा रहे हैं। क्योंकि इम्यूनिटी शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खानपान का अहम भूमिका निभाते हैं, ऐसे में कुछ घरेलू चीजों को डायट में शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कलौंजी के बीज भी मददगार हैं। बता दें कि कलौंजी से न सिर्फ इम्यूनिटी मजबूत कर सकते हैं बल्कि यह डायबिटीज, दिल की बीमारी, कैंसर जैसी बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होते हैं। कलौंजी में सोडियम,फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं।
कलौंजी के फायदे
ऐसे करें कलौंजी के बीज का इस्तेमाल