अक्टूबर का महीना आते ही ठंड का मौसम शुरू हो जाता है। नवंबर, दिसंबर तक सर्दी का मौसम अपना प्रचंड रूप दिखाने लगता है। उत्तरी इलाकों में बर्फ गिरने लगती है जिसका प्रभाव उसके आसपास के प्रदेशों में पड़ता है। यह मौसम कई मनपसंद चीजों को साथ लाता है जिसमें फ्रेश और हेल्दी सीजनल फूड मौजूद है। हालांकि सर्दियों के मौसम में अनचाही बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी भी साथ आ जाती हैं।
कोरोना काल में और सर्दियों के मौसम में यह जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान अच्छे से रखें। इसीलिए इस कठिन समय में अपनी इम्यूनिटी पर ध्यान देना आवश्यक है। हमें कुदरत को शुक्रिया अदा करना चाहिए कि समस्या के साथ यह हमें समाधान भी देती है।
इस लेख को पढ़िए और जानिए कि कौन से पांच सीजनल फूड सर्दियों के मौसम में आपके शरीर के लिए कवच की तरह काम करेंगे।
अपनी कम्युनिटी को दृढ़ बनाने के साथ सर्दी, खांसी जैसी समस्याओं से दूर रहने के लिए यह पांच सीजनल फूड खाना जरूरी है।