बकरी का दूध स्वाद में भले न अच्छा लगे या उसकी एक अलग तरह की महक आपको इसे पीने से रोके लेकिन शायद आपको पता न हो ये दूध औषधिय गुणों से भरा होता है। जिन शिशुओं को मां का दूध नहीं मिल पाता उन्हें बकरी का दूध जरूर पिलाना चाहिए। इस दूध में गाय के दूध से कहीं ज्यादा फायदे और न्यूट्रिशनल गुण हैं।
ये नवजात शिशु के विकास और उनकी आंतों को मजबूत करने में बेहद कारगर होता है। सुपाच्य होने के साथ ये शिशुओं के इम्युन सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। कई बार बच्चों में पेट की समस्या दूध के कारण हो जाती है जिसे गैस्ट्रोएन्टराइटिस भी कहते हैं। ये बकरी के दूध के पीने से नहीं होती। तो आइए आज जाने की बकरी का दूध शिशुओं में किस तरह से काम करेगा।
Also read: गर्भ में पल रहा Baby होगा इंटेलिजेंट, अगर करेंगी ये उपाय
बकरी के दूध के फायदे जानें, बड़ों के लिए भी स्वास्थ्यकर है
Also read: इन 5 लक्षणों से पहचानें कि समय से पहले होगी Baby की Delivery
गाय के दूध से बेहतर है बकरी का दूध
रिसर्च में पाया गया कि गाय के दूध से ज्यादा बकरी का दूध मां के दूध के समान होता है। बकरी के दूध के उपयोग से इसमें मौजूद प्राकृतिक प्रोबायोटिक ऑलिगोसेकेराइड्स, कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।