बदलते मौसम की वजह से सर्दी जुकाम और खांसी की परेशानी बढ़ जाती है। ठंड के कारण हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है जिसकी वजह से ऐलर्जी और साइनस जैसी परेशानी भी पैदा हो जाती है। इन बीमारियों को लोग हल्के में लेते हैं जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाती है। मगर फिर भी वह डॉक्टरों के पास नहीं जाते। हमारे ही किचन में कई ऐसे घरेलू नुस्खे छिपे होते हैं जिनसे खांसी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियां ठीक की जा सकती हैं।
आज हम सदियों पुराना हमारी दादी-नानी का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो वह हमें बीमार पड़ने पर दिया करती थीं। अगर आप सोच रहे हैं कि वह कोई बेस्वाद सा काढा है तो आप बिल्कुल गलत हैं। यह कोई काढा नहीं बल्कि बेसन का टेस्टी शीरा है, जिसे खाने से बीमारी में जल्द आराम मिलता है। बेसन से तैयार होने वाला शीरा गर्भवती महिलाओं और स्तन पान करवा रही माताओं के लिए भी बहुत अच्चा है। बेसन का शीरा का मुख्य इंग्रीडिएंट है हल्दी, गुड़ और घी। हल्दी आपके इम्यून पावर को बढ़ाती है। बेसन का शीरा इस सर्द मौसम से लड़ने के लिए आपके शरीर को ऊर्जा देता है। तो आइये जानते हैं बेसन खाने के क्या क्या स्वास्थ्य लाभ हैं...
बेसन का शीरा हलवे की तरह गाढ़ा या फिर शीरे की तरह पतला बनाया जा सकता है। इसमें हल्दी और काली मिर्च मिलाया जाता है जो सर्दी-खांसी में लाभदायक है।