Home Remedies: गर्मियों में हो रही है पैरों के तलवों में जलन, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा मिनटों में छुटकारा

Home remedies for burning feet: पैरों के तलवे में जलन की समस्या एक साधारण सी बात है। ऐसे में यहां बताएं गए नुस्खे को आजमाकर आप इन समस्याओं से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं।

Burning Feet
Burning Feet 
मुख्य बातें
  • गर्मी के दिनों में पैरों के तलवे में जलन होना एक साधारण सी बात है
  • ठंडे पानी का इस्तेमाल कर तलवे की जलन को बहुत हद तक दूर किया जा सकता है
  • सेब का सिरका पैरों की जलन को दूर करने में बेहद लाभकारी होता है

Home Remedies for Burning Feet: गर्मी के समय में अक्सर लोगों के हाथ के साथ-साथ पैरों में भी जलन होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी यह समस्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि व्यक्ति बेचैन होने लगता है। कभी-कभी तो हमें इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर के पास जाने की नौबत आ जाती है। 

डॉक्टर के अनुसार पैरों में जलन होने के कई कारण होते है। यदि आप यहां बताएं गए तरीकों को आजमाएं, तो आप अपने पैर के तलवों की जलन को बहुत हद तक दूर कर सकते है।  आपके भी पैर में यदि जलन की समस्या आप को बेचैन कर देती है, तो यह नुस्खे को एक बार आजमाकर जरूर देखें। तो आइए जाने पैरों की जलन को दूर करने के घरेलू उपाय।

पैरों की जलन को दूर करने के घरेलू उपाय

ठंडा पानी और हल्दी
यदि आपके पैर के तलवों में भी काफी जलन रहती है, तो आप ठंडे पानी की बाल्टी में अपने पैर को डुबोकर रखें। इससे आपके पैरों में होने वाली जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है। वहीं, हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणु विरोधी गुण पाए जाते हैं। आप यदि  पैरों तलवे की जलन को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर पैरों की जलन बहुत हद तक दूर कर सकते हैं।

10 ways to treat sweaty hands and feet | The Times of India


सेब का सिरका और फिश ऑयल
सेब का सिरका पैरों की जलन को दूर करने में बेहद लाभकारी होता है। यदि आप अपने पैरों को गर्म पानी में सेब की सिरका को डालकर अपने पैरों को उससे धोएं, तो आपके पैरों की जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है। इसके अलावा फिश ऑयल पैर की जलन को दूर करने के लिए बेहद लाभकारी होता है। यदि आप फिश ऑयल को अपने पैरों में लगाएं, तो आपके पैरों के तलवे में होने वाली जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है।

Home Remedy to Get Beautiful Feet: How soaking your feet in vinegar water can help you heal

अदरक का करें इस्तेमाल
अध्ययनों से पता चला है, कि अदरक का तेल से यदि मालिश की जाए, तो पीठ दर्द की समस्या दूर होने के साथ-साथ पैरों के तलवे में होने वाली जलन भी बहुत हद तक दूर हो सकती हैं। इसके अलावा यदि आप अपने तलवों के जलन को कम करने के लिए राइस बर्फ जैसे चीजों का भरपूर सेवन करें, तो आप की जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है।


 

अगली खबर