नई दिल्ली: शरीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर ही आप किसी काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वस्थ रहना एक चुनौती बन गया है। आपको स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कुछ समय योग अवश्य करना चाहिए। अगर आप भी आलस और कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो रोजाना बस कुछ मिनट कीजिए अर्ध नवासन और खुद को दीजिए नई ताजगी।
क्या है अर्ध नवासन या बोट आसन?
इसमें आप जमीन पर कुछ इस तरह से बैठते हैं जैसे की नाव हो। ये पोजीशन आपके पूरे शरीर को काम पर लगा देती है। इससे शरीर के हर हिस्से में रक्त का संचार होने लगता है। इस आसन से शरीर पूरी तरह से वर्क मोड पर आ जाता है। इतना ध्यान रखें कि ये आसन करते समय आपकी पीठ और पैर दोनों ही बिल्कुल सीधी अवस्था में हों।
स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें अर्ध नवासन
अर्ध नवासन के फायदे
इन बातों का रखें ध्यान
तो अब आप भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अर्ध नवासन कर सकते हैं।