How to check original N95 Mask: दुनियाभर में ओमीक्रोन का खतरा अभी कम नहीं हुआ था कि कोरोना वायरस के नये वेरिएंट नियो कोव (Neo-Cov) ने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है। हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने सनसनीखेज दावा करते हुए बताया कि कोराना का नया वेरिएंट निवो कोव ने दक्षिण अफ्रीका में दस्तक दे दिया है, जो अब तक कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक और जानलेवा है। वुहान युनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ बायोफिजिक के वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्टा वायरस और ओमीक्रोन से कई गुना अधिक खतरनाक है।
ऐसे में एक बार फिर फेस मास्क को लेकर लोग सजग हो गए हैं, फेस मास्क कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। बाजार में इस दौरान कई तरह के मास्क मिल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि एन95 (N95) कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगार उपाय है। अमेरिकन कॉन्फ्रेंस ऑफ गवर्नमेंटल इंडस्ट्रियल हाईजीनिस्ट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक एन95 कोरोना से बचाव के लिए 70 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी देता है। इस चीज का फायदा उठाते हुए बाजार में व ऑनलाइन धड़ल्ले से नकली एन95 मास्क की बिक्री हो रही है। ऐसे में असली असली एन95 मास्क का पता लगाना काफी मुश्किल हो गया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको असली एन95 मास्क की पहचान बताएंगे।
क्या Corona का माइल्ड संक्रमण भी फेफड़े को पहुंचा सकता है नुकसान
What Is N95 Mask, क्या होता है N95 मास्क
एन95 अन्य मास्क की तुलना में थोड़ा महंगा होता है, लेकिन कोरोना के खिलाफ अधिक सुरक्षा की गारंटी देता है। इसमें ना चिपकने वाला कपड़ा और फिल्टर कपड़े की करीब 5 से 6 लेयर्स होती हैं, जो इसे अन्य मास्क की तुलना में अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार इसमें एयरबोर्न पार्टिकल्स अंदर नहीं जा पाता और यह चेहरे से चिपक कर अच्छी तरह फिट हो जाता है। बता दें इसमें एक्टिवेटिड कार्बन की एक लेयर लगी होती है और इसके ऊपर ना चिपकने वाला कपड़ा लगा होता है, जो वायरस से आपको दूर रखता है।
Corona Vaccine: कोरोना से रिकवरी के कितने दिन बाद लगेगी वैक्सीन डोज
चार प्रकार का होता है N95 मास्क
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एन95 मास्क चार प्रकार का होता है। पहला रेगुलर एन-95 मास्क, इसका इस्तेमाल ऑफिस या डेली यूज के लिए किया जा सकता है, दूसरा वॉशेबल एन95 मास्क, इसे आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि तीसरा एन95 मास्क बच्चों के लिए आता है, इसे बार बार धोया नहीं जा सकता और चौथा बच्चों के लिए रियूजेबल मास्क होता है, इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
Covid test at home : कोविड-19 होम टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करें
N95 Mask Price, एन95 मास्क की सही कीमत
रेगुलर एन95 मास्क की कीमत 200 से 300 रुपये के बीच होती है, वॉशेबल एन95 मास्क की कीमत 250 से 450 रुपये होती है। बच्चों के एन95 मास्क की कीमत 150 से 250 रुपये होती है, जबकि बच्चों के वॉशेबल मास्क की कीमत 250 से 300 रुपये के बीच होती है। इससे अधिक कीमत पर एन95 मास्क ना खरीदें।
ऐसे करें एन95 की पहचान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार असली एन95 की पहचान चश्मा लगाकर किया जा सकता है। इसके लिए चश्मा लगाकर एन95 मास्क पहनें और मुंह से भाप छोड़ें। यदि चश्में में धुंधलापन आ जाता है तो मास्क नकली है। क्योंकि एन95 मास्क में 5 से 6 लेयर्स होते हैं और यह अच्छी तरह चुस्त होता है यानी इससे नाक और मुंह अच्छी तरह ढक जाता है।