National Dengue Day 2022: डेंगू का असर शरीर में कितने दिनों तक रहता है? जानिए इस बीमारी से बचाव कैसे करें

National Dengue Day 2022, Dengue Prevention, Precautions, Symptoms in Hindi: 16 मई को हर साल में विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस बीमारी से बचाव के लिए हर संभव उपाय करना चाहिए । क्योंकि इस बीमारी के होने पर शरीर कुछ दिनों तक काफी कमजोर हो जाता है।

national dengue day, national dengue day 2022, national dengue day 2022 theme, national dengue day prevention, national dengue day precautions in hindi, national dengue day prevention, national dengue day 2022 in hindi, dengue symptoms, dengue precautions
बरसात शुरू होते ही मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है।  
मुख्य बातें
  • हर वर्ष 16 मई को विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है
  • इसका मकसद डेंगू रोग को लेकर जागरूक करना है
  • डेंगू एडीस नामक मच्छर के काटने से होता है

National Dengue Day 2022​: डेंगू मच्छर से पनपने वाली बीमारी है। हर साल काफी  लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और डेंगू से होने वाली मौतों को रोकने हर वर्ष 16 मई को विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है।

डेंगू एडीस नामक मच्छर के काटने से होता है और यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी जैसे कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें कई दिनों से पानी बदला न गया हो या अन्य कोई जगह जहाँ पानी जमा हुआ हो, वहाँ डेंगू के मच्छर पनपते हैं। 

घर में सफाई का ध्यान रखना जरूरी

इसलिए घरों में उपयोग किए जाने वाले कूलर, टंकी या अन्य बर्तन आदि को जहाँ पानी जमा होता हो, उसे सप्‍ताह में एक दिन ड्राई-डे मनाते हुए पानी को पूरा बदलना चाहिए।डेंगू से बचाव के लिए हर सप्ताह कूलर का पानी पूरा खाली करें क्योंकि एडीस मच्छर स्थिर पानी में ही पनपता है। 

डेंगू  के क्या है लक्षण 

बरसात शुरू होते ही मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द, जी मचलाना एवं उल्टी होना, आँख के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से खून का बहना, काला मल का आना आदि डेंगू के लक्षण हैं। इस तरह के लक्षण होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर डेंगू की जांच अवश्य कराएं। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगता है। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।

डेंगू से बचाव

  1. डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें 
  2. कूलर, गमले, बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें या फिर पानी रोज बदलें
  3. सोते समय मच्छरदानी का हर हाल में उपयोग करें
  4. पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें
  5. घर के आसपास गंदगी जमा न होने दें
  6. जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें
  7. खाली बर्तन, टायर व पुराने बर्तन, फूलदान एवं अन्य समानों में पानी जमा न होने दें
  8. जमे हुए पानी में मच्छर के लारवा दिखने पर , लर्विसायिड या मिट्टी का तेल डालें
  9. मच्छरों से बचने घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली जरूर लगाएं
  10. डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत अपने स्वास्थ्य केंद्र जाकर स्वास्थ्य की जांच जरूर कराए

 

अगली खबर