नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के प्रबल समर्थक हैं और योग के प्रचार प्रसार करने और उसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए वह हमेशा लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने 29 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर ताड़ासन और उससे होनेवाले लाभ की जानकारी शेयर की है। जो वीडियो उन्होंने शेयर की है उसमें ताड़ासन किस प्रकार करना चाहिए इसे काफी बेहतर तरीके से बताया गया है। इसे बताने के लिए ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है।
ताड़ासन पूरे शरीर को लचीला बनाता है और साथ ही साथ कड़ा एवं सख्त होने से रोकता है। यह आसन आपको चुस्त दुरुस्त ही नहीं करता बल्कि आपके शरीर को सुडौल एवं खूबसूरती प्रदान करता है। शरीर में जो भी अतरिक्त चर्बी जमी हुई है उसको पिघलता है।
Also Read : वजन घटाने में मदद करता है दूध वाला दलिया, जानें किस समय खाना है बेहतर
ताड़ासन यानी ताड़ का आसन। योग का यह आसन बेहद सरलता से किया जा सकता है। ताड़ासन योग करना आपके शरीर को एक बेहतरीन स्वास्थ्य दे सकता है। ताड़ासन योग को पेड़ की तरह सीधा खड़ा होकर किया जाता है । इस आसन के कई सारे लाभ हैं। इस आसन का उपयोग कई स्वास्थ्य समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है ।
Also Read : बहुत परेशान करेगा Text Neck का दर्द, मोबाइल के इस्तेमाल पर करें कंट्रोल
ताड़ासन के लाभ क्या है आइए जानते हैं-
ताड़ासन के फायदे और इसे करने का तरीका दोनों आपके सामने हैं। तो देर किस बात की, आज ही इसे करें और स्वस्थ शरीर पाएं।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।