नई दिल्ली: सरकार ने पिछले महीने टीकाकरण नीति में बदलाव करते हुए बच्चों को स्तनपान करवाने वाली महिलाएं को भी वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी। अब सवाल है कि वैक्सीन लगवाने के बाद महिला को अगर बुखार आ रहा है तो क्या बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं?
'आकाशवाणी समाचार' के अनुसार, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनुपम प्रकाश ने इसके जवाब में कहा, 'अगर वैक्सीन लगवाने के बाद महिला को बुखार है तो परेशान न हों, कुछ घंटे में या एक दिन बाद उतर जाएगा। इस बीच बच्चे को दूध पिलाना न बंद करें या बच्चे का आहार बिल्कुल न रोकें। अगर बुखार दो दिन से ज्यादा रहता है या तापमान बढ़ता है और अन्य समस्या भी बढ़ती है तो कोविड टेस्ट करा लें और मास्क लगाकर, हाथ साफ करके बच्चे को दूध पिला सकती हैं।'
कुछ लोगों को इसमें भी असमजंस रहता है कि वो कौन सी वैक्सीन लगवाएं। गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. (लेफ्टिनेंट जनरल) वेद चतुर्वेदी ने इसका जवाब देते हुए कहा है, 'पहले तो ये जान लें कि सभी वैक्सीन सेफ हैं। देश में 2 तरह की वैक्सीन लगाई जा रही हैं, जल्द ही स्पुतनिक भी लगाई जाएगी। इन सभी का उद्देश्य मानव शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाना है। इन सभी वैक्सीन को अप्रूवल भी इसलिए मिला है क्योंकि सभी में 50 प्रतिशत से अधिक एंटीबॉडी बनाने की क्षमता है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि पूरे विश्व में केवल 5 देश ही वैक्सीन बना रहे हैं और भारत उनमें से एक है। इसलिए हमें इसमें पिछड़ना नहीं है, जो भी वैक्सीन आपके आस-पास उपलब्ध हो तुरंत लगवा लें।'