ORS In Pregnancy: गर्भावस्था में हर महिला को अपना खास ख्याल रखना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और ऐसा खाना खाने की सलाह दी जाती है, जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों के साथ-साथ पानी की भी कमी न हो। दरअसल, गर्भावस्था के शुरुआती चरण में उल्टी-दस्त होने की समस्या की वजह से महिलाओं में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकते है। ऐसे में होने वाली मां और बच्चे दोनों की स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है। ऐसे में ओआरएस का घोल पिया जा सकता है, जो निर्जलीकरण को दूर कर सकता है। हालांकि, यहां एक सवाल ये है कि क्या गर्भवती महिलाएं ओआरएस का घोल पी सकती हैं या नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं।
गर्भवती को ORS घोल पीना चाहिए या नहीं?
प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में महिलाओं को उल्टी की शिकायत रहती है, खासकर सुबह के वक्त। ऐसे में उल्टी की वजह से महिलाओं के शरीर में जरूरी मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स में कमी हो जाती है, जिस वजह से महिलाओं को अधिक मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत होती है। ऐसे में ORS का घोल पीना गर्भवती महिला के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
क्या होता है ओआरएस घोल
ओआरएस साफ पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स का एक संयोजन है, जो शरीर में पानी की पूर्ति तो करता ही है, साथ ही जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को भी पूरा करता है। ऐसे में यदि किसी महिला को उल्टियों का शिकायत हो तो इन जरूरी तत्वों की पूर्ति के लिए ओआरएस के घोल का सेवन करते रहना चाहिए।
कैसे काम करता है ओआरएस घोल?
दरअसल, जब किसी को डायरिया जैसी समस्या होती है, जो इसमें सबसे पहले शरीर का पानी निकलता है, सात ही इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में थकान, कमजोरी और सुस्ती का अनुभव होता है। ऐसे में एनर्जी ड्रिंक लेने के बजाय नमक व चीनी का घोल पीने की सलाह दी जाती है। वास्तव में ओआरएस भी नमक और चीनी का घोल ही होता है, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)