रात में बिना कपड़ों के सोने से होते हैं ये फायदे, सेक्‍स लाइफ से लेकर मोटापा तक होता है कंट्रोल

हेल्थ
Updated Sep 25, 2018 | 16:30 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Benefits of Sleeping Naked: सोना एक थेरेपी है, लेकिन इस थेरेपी को अगर और बूस्ट किया जाए तो न केवल आपके वेट को लूज करेगा बल्कि इससे दस और बड़े फायदे हो सकते हैं। 

Sleeping Naked
Sleeping Naked  |  तस्वीर साभार: Thinkstock

Benefits of Sleeping Naked: सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन बिना कपड़ों के सोना आपकी सेक्स लाइफ से लेकर आपके मूड तक को सुधारने का काम करता है। इसके साथ ही कई अन्य फायदे भी इससे जुड़े हैं।

बिना कपड़ों के सोने की थेरेपी नई नहीं है बल्‍कि यह प्राचीन काल से चली आ रही है, जिसके फायदे लोगों को अब पता चल रहे हैं जब इस पर तमाम रिसर्च हो गए। आइए जानते हैं नेकेड सोने के फायदे।

बिना कपड़ों के सोने से होते हैं ये बेमिसाल फायदे

कोर्टिसोल रहेगा मैनेज तो वेट होगा कम
नेकेड सोने का आसर आपके वेट पर पड़ता है। वेट कम होने के पीछे कारण कार्टिसोल हार्मोन का बैलेंस होना होता है। जब हम गर्मी में भी कपड़े पहन कर सोते हैं तो इससे कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने लगता है इससे भूख तेजी से बढ़ती है। उठते ही कुछ भी खा लेने की आदत के लिए कोर्टिसोल ही जिम्मेदार होता है। अगर ये मैनेज रहता है तो वेट भी सही रहता है।

एंटी एजिंग और बेहतर हेल्थ
मेलाटोनिन और ग्रोथ हार्मोन हमारे सोने के तरीके से कंट्रोल होते हैं। अगर बॉडी का टेंपरेचर अधिक होगा तो ये हार्मोन्स डिस्टर्ब होने लगते हैं। ये केमिकल एंटी एजिंग और बेहतर हेल्थ के लिए जरूर होते हैं। जब हम कपड़े पहन कर सोते हैं तो ये इतने इफेक्टिव नहीं हो पाते लेकिन नेकेड सोने से एक्टिव रहते हैं।

खुशनुमा और आजादी का अहसास
नेकेड सोना खुशनुमा अहसास करता है। यही नहीं कपड़ों से आजादी मिलने से नींद भी बिना खलल के आती है और इससे जब भी सो कर आप उठते हैं आपको बेहतर फील होता है। ब्रा या अंडरवियर कई बार सोने में वो आराम नहीं देते जो इनके बिना मिलता है। फ्री सोने से दिमाग भी फ्रि रहता है और आपको खुश रखता है।

स्किन से स्किन का कांटेक्ट होता है बेटर
अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए नेकेड सोना बहुत तरीके से फायदेमंद होगा। सेक्स के दौरान हीं नही सोते समय भी जब आप बिना कपड़ों के एकसाथ बिस्तर पर होंगे तो आपके स्किन से स्किन का कांटेक्ट होगा जो आपको एक दूसरे भावनात्मक रूप से भी जोड़ेगा और आपके बीच बेहतर सेक्स लाइफ बनाएगा। ऐसा करने से ऑक्सीटोसिन हार्मोंन्स का सेक्रिशन बढ़ेगा जो एक तरह का न्यूरोट्रांसमिटर होता है एक हेप्पी सेक्स लाइफ के लिए।

बेहतरीन नींद लाने के लिए जरूरी
बिना कपड़ों के सोना ठीक वैसा ही फील करता है जैसे एक शिशु का बिना कपड़ों के पड़े रहना। वैसे ही फीलिंग सोते हुए आपको भी आएगी और आप बच्चे के भांति बेहतरीन नींद ले सकेंगे। कई बार कपड़ों के कारण नींद में दिक्कत आती हैं। कपड़े उलझ जाते हैं या टाइट या अनकंफर्टेबल होते हैं, जिससे नींद टूटती रहती है। इसलिए अगर आप गहरी नींद चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।

आपकी स्किन को मिलता है सांस लेने का मौका
नेकेड सोने से स्किन को खुल कर सांस लेने का मौका मिलता है। जी हां, कई बार प्राइवेट पार्ट्स तक को सही तरीके से हवा न मिलने वहां इंफेक्शन का खतरा तक पैदा हो जाता है। फीट और ब्रेस्ट के पास भी ऐसा कई बार हमेशा गीलापन बने रहने के कारण ही होता है। इसलिए नेकेड सोना जरूरी है ताकि आपकी स्किन खुल कर सांस ले सके।

सेक्स आर्गेन्स रखता है हेल्दी
खासकर आदमियों के लिए बिना कपड़े के सोने के और फायदे हैं क्योंकि इससे उनका बॉडी टेंपरेचर नार्मल रहता है। इससे उनके स्पर्म रिपोडक्टिव और सेफ बने रहते हैं। वहीं महिलाओं में वेजाइना में ड्राइनेस रहने से किसी तरह के इनफेक्शन का खतरा नहीं होता।


नेकेड सोना साइकोलॉजिकली काम करता है। नेकेड सोने वाले इंसान खुद ब खुद ओपन माइंडेड होने लगते हैं। खुलापन केवल कपड़ों के कारण ही नहीं बल्कि दिमाग के स्वस्थ होने के कारण आता है।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।

अगली खबर