लगातार कंप्यूटर और मोबाइल पर आंखें गड़ाए रहना भले ही आपके काम का हिस्सा हो लेकिन ये आपकी आंखों के लिए बहुत खतरनाक होता है। वहीं मोबाइल में घंटो गेम खेलने की आदत और जंक फूड से नाता भी आंखों की रोशनी ही नहीं चुराता बल्कि तमाम अन्य आंखों से जुड़ी समस्याओं का कारण बन रहा है। छोटी उम्र में ही अब बच्चे मोबाइल यूज करने लगे हैं। यूट्यूब दिखा कर आप भले ही अपने बच्चे को खाना खिला लेती होंगी, लेकिन ऐसा कर के उसकी नजर कमजोर करने में भी आप कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इतना ही नहीं रात में लाइट बंद कर मोबाइल देखना और भी खतरनाक होता है।
मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज आंखों के लिए बेहद खतरनाक होती हैं। आंखों में गड़न या चुभन, लगातार पानी बहना, अचानक और तेजी से नजर कमजोर होना, धुंधला दिखना या आंखों पर जाले बनना, आंखों में लालिमा जैसी समस्याएं अगर आपके सामने आ रही तो आपको सावधान होने की जरूरत है। विश्व भर में आंखों की रोशनी कम होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है और यही कारण है कि लोगों को जागरुक करने के लिए 10 अक्टूबर को वर्ल्ड साइड डे मनाया जाता है। आइए इस अवसर पर आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं जिसे अपनाने के बाद आपकी नजर तेज भी होगी और आंखों से चश्मा भी हट सकता है।
आंखों की देखभाल के लिए अपनाएं ये सावधानी और उपाय
इन घरेलू उपचारों से भी मिलेगी बहुत मदद
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।