नई दिल्ली: कोई भी व्यक्ति जब वजन घटाने की कवायद करता है तो उसे इस बात का ध्यान रखना होता है कि उसे आहार के रूप में कम कैलोरी लेनी है और ज्यादा कैलोरी जलानी यानी बर्न करनी हैं। दरअसल आहार के जरिए आप कैलोरी कंज्यूम करते है। जितना आप कंज्यूम करते हैं उससे ज्यादा बर्न होना जरूरी होता है तभी आपके शरीर का वजन संतुलित होगा।
मिसाल के तौर पर आपने रोजाना 500 कैलोरी कंज्यूम किया तो आपको उससे ज्यादा बर्न करना चाहिए। इसलिए लो कैलोरी फूड वजन कम करने लेना ही सही होता है। ऐसा आहार जो सुपाच्य हो और आपके शरीर में कम कैलोरी बनाएं। इसके लिए जंक फूड और तैलीय आहार से बिल्कुल परहेज करना चाहिए। रात के डिनर में या रात के खाने के दौरान इन पांच चीजों को शामिल कर आप अपना वजन घटा सकते हैं।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें रात के खाने में ज्यादा फाइबर, कम कैलोरी होनी चाहिए ताकि आपका पाचन बेहतर हो। इससे मेटाबलिज्म बढ़ता है जो आपके पाचन में सहायक होने के साथ शरीर में अतिरिक्त चर्बी को बनने या जमा होने से रोकता है।
इसलिए रात का जो भी आहार लें वह पचने में हल्का और उसकी मात्रा भी कम होनी चाहिए। ताकि सोने से पहले काफी हद तक भोजन पच जाए। अंत में एक बात और रात के खाने और सोने में कम से कम तीन से चार घंटे का अंतर होना चाहिए। इससे आपके शरीर में ज्यादा चर्बी जमा नहीं होगी और नींद भी अच्छी आएगी।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी केलिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।किसी भी तरह काफिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपनेडॉक्टर से परामर्श जरूर लें।