नई दिल्ली: मोटापा कम करने के लिए सही एक्सरसाइज के साथ-साथ सही प्रकार की डाइट का होना बेहद जरूरी है। मगर कई बार कड़ी डाइट के बावजूद भी लोग मोटापा कम करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप रोज सुबह उठते ही खाली पेट फैट कटर ड्रिंक का सेवन करेंगे तो आपको जरूर फायदा मिलेगा।
जी हां, आज हम आपको एलोवेरा जूस के प्रयोग से फैट कटर ड्रिंक बनाना सिखाएंगे, जिसको बिना पैसे खर्च किए घर पर आराम से बनाया जा सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि एलोवेरा में ढेर सारी मात्रा में पोषक तत्व मौजूद हैं, जिनमें से 75 एक्टिव विटामिन्स और मिनरल्स हैं।
इसे फैट कटर ड्रिंक में मिला कर पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढता है, जिससे वेट लॉस का प्रोसेस तेज हो जाता है। आइये जानते हैं मोटापा कम करने के लिए घर पर कैसे बनाएं फैट कटर ड्रिंक...
Also read: बिना जिम जाए 10 दिनों में ऐसे घटाएं 10 KG वजन, ये रहा डाइट प्लान
एलोवेरा फैट कटर रेसिपी - 1
सामग्री-
फैट कटर बनाने की सरल विधि-
सबसे पहले एक गिलास सादा पानी लें। फिर उसमें एलोवेरा जूस, नींबू का रस, घिसी हुई अदरक का रस और शहद मिलाएं। आपका फैट कटर ड्रिंक तैयार है।
एलोवेरा फैट कटर रेसिपी - 2
सामग्री-
फैट कटर बनाने की सरल विधि-
एक कांच के जार में पानी भर लें। फिर उसमें सभी सामग्रियों को मिक्स कर लें। फिर इस पानी से भरे जग को रातभर के लिए फ्रिज में रख दें जिससे सभी चीजों का अर्क पानी में मिल जाए। अगले दिन आप इस पानी का पूरे दिन सेवन कर सकते हैं।
Also read: 3 महीने देसी घी खा कर इस लड़के ने घटाया 18 किलो वजन, पढ़ें डाइट चार्ट
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।