Dinner for Diabetic: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शुगर लेवल का कंट्रोल में रहना बहुत जरूरी होता है। शुगर लेवल के कंट्रोल के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। यदि कुछ भी उल्टा-सीधा खा लिया जाए, तो ये शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, डायबिटीज के रोगियों को खास ध्यान देने की जरूरत होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रात के समय ब्लड शुगर काफी बढ़ा हुआ रहता है। इसकी कई वजह हो सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रात के समय डायबिटीज पेशेंट्स को क्या खाना चाहिए और किससे परहेज करना चाहिए-
डायबिटीज रोगियों के लिए डिनर टिप्स
ऐसा होना चाहिए रात का खाना
डायबिटीज के मरीजों को रात को हल्का फुल्का भोजन खाना चाहिए। डॉक्टर्स का कहना है कि आमतौर पर रात को 2 बजे से सुबह 8 बजे तक शुगर लेवल ज्यादा बढ़ा रहता है। इसकी वजह हार्मोनल दबाव, किसी दवाई का सेवन और भारी भरकम डिनर करना हो सकता है। बढ़े हुए ब्लड शुगर की समस्या से राहत पाने के लिए रात को हाई फाइबर और लो फैट वाला भोजन खाना चाहिए। इसके लिए दलिया, ओट्स खाए जा सकते हैं।
इन चीजों से करें परहेज
रात के समय चाय-कॉफी, चॉकलेट या शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। ज्यादा कैफीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से रात को ठीक से नींद नहीं आती, जिससे स्लीपिंग पैटर्न खराब होता है। ये सभी चीजें ब्लड शुगर को बढ़ाने का काम करती हैं।
सोने से पहले जाएं वॉक पर
डिनर के बाद एक वॉक पर जाना फायदेमंद होता है। इससे इंसुलिन बेहतर तरीके से काम करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वॉक पर जाने के बाद बैड पर जाते ही नींद आ जाती है, जो डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद होता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)