क्या कोरोना के खिलाफ प्रभावी होंगी रेमडेसिविर और फेवीपिराविर जैसी दवाएं, ये है विशेषज्ञों की राय

हेल्थ
भाषा
Updated Jun 23, 2020 | 07:31 IST

Will Remadecivir and Fevipiravir medicine and covid-19: क्या रेमडेसिविर और फेवीपिराविर जैसा एंटीवायरल दवाएं कोरोना के खिलाफ प्रभावी साबित होंगी। जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय।

Remadecivir and Fevipiravir
Remadecivir and Fevipiravir 
मुख्य बातें
  • रेमडेसिविर और फेवीपिराविर हैं एंटीवायरल दवाएं, ये दोनों दवाएं कोरोना वायरस के संक्रमण को कर सकती हैं कम
  • कोरोना वायरस से लड़ने का अबतक कोई प्रभावी उपचार या टीका नहीं मिला है।
  • रेमडेसिविर और फेवीपिराविर में से कोई नहीं है पासा पलटने वाली दवा

नई दिल्ली: दवा कंपनियों द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए रेमडेसिविर और फेवीपिराविर के जेनरिक संस्करण को लाने की तैयारी के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में यह 'सकारात्मक कदम' है लेकिन उन्होंने इन एंटीवायरल दवाओं को 'पासा पलटने वाला' कदम मानने को लेकर सावधान किया।

दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने हल्के से मध्यम संक्रमण वाले कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए फैबीफ्लू ब्रांड नाम से एंटीवायरल दवा फेवीपिराविर पेश किया है जबकि सिप्ला और हेटेरो को क्रमश 'सिप्रेमी' और 'कोविफोर' ब्रांड नामों से रेमडेसिविर को पेश करने के लिए भारतीय महा दवा नियंत्रणक से मंजूरी मिल गयी है। सिप्ला ने रविवार को सिप्रेमी को लांच करने की घोषणा की। 

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सेंटर फार कम्युनिटी मेडिसीन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने कहा कि अबतक कोई प्रभावी उपचार या कोरोना वायरस से लड़ने का टीका नहीं मिला है।  उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, 'अबतक हमारे पर इस बात का सबूत नहीं है कि कोई खास दवा प्रभावी है इसलिए तबतक हम किसी दवा को पासा पलटने वाला नहीं कह सकते। इन दवाओं को लांच किये जाने के साथ ही भविष्य में यह स्पष्ट होगा कि वे कितनी कारगर होंगी। क्या वे कोविड-19 के उपचार में सहायक भूमिका निभा सकती हैं, यह भी अभी तक ज्ञात नहीं है।'

फोर्टिस अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलोजी एंड स्लीप डिसऑर्डर के निदेशक डॉ. विकास मौर्या ने कहा कि रेमडेसिविर और फेवीपिराविर कोई पासा पलटने वाला नहीं है क्योंकि वे अन्य बीमारियों में इस्तेमाल में लायी जाती हैं और अब वे कुछ हद तक कोविड-19 के मरीजों के उपचार में उपयोगी पायी गयी हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि जो ये दवाइयां लेंगे जो वे ठीक हो जायेंगे।'

मौर्या ने कहा कि यह जरूर पाया गया है कि वे वायरस का असर कुछ कम कर देती हैं लेकिन वे पासा पलटने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन हां, यह सकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि कुछ न होने से बेहतर है कि हाथ में कुछ हो। मनोवैज्ञानिक असर भी है कि कुछ दिया जा रहा है जिसका कुछ लाभ हो सकता है।'

मैक्स अस्पताल के इंटरनल मेडिसीन के एसोसिएट निदेशक डॉ. रोम्मल टिक्कू ने भी मौर्या जैसी ही राय प्रकट की। उन्होंने कहा, 'इन दवाओं पर जो भी अध्ययन किये गये हैं वे बहुत सीमित हैं इसलिए उन्हें पासा पलटने वाला नहीं कहा जा सकता लेकिन उनका लॉन्च होना एक सकारात्मक कदम है क्योंकि कुछ भी नहीं से बेहतर कुछ होना है।' कुछ अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी ऐसी ही बात कही।

अगली खबर