हमारे लाइफस्टाइल में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से कई ऐसे लोग हैं जो माइग्रेन की समस्या से परेशान हैं। बता दें कि माइग्रेन का दर्द बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में इसका सही वक्त पर इलाज होना बहुत जरूरी है। माइग्रेन की समस्या के कई वजह हो सकते हैं, चॉकलेट खाने से , तेज धूप से, तनाव, नींद पूरी न होना आदि शामिल हैं। दुनियाभर में 10 प्रतिशत लोग इस समस्या से प्रभावित हैं। वहीं इस समस्या से पीड़ित लोगों पर रिसर्च किया गया, जहां लोगों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है। पहले ग्रुप को तीन महीने के लिए मेडिटेशन और दूसरे ग्रुप को तीन महीने के लिए योग करने की सलाह दी गई है।
रिसर्च के आखिर में दोनों ग्रुपों में सुधार देखा गया, लेकिन मेडिटेशन की तुलना में योगा करने वाले लोग माइग्रेन की समस्या से जल्दी राहत पा रहे थे। ऐसे में आप माइग्रेन की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना योगा करने की कोशिश करें। यहां हम कुछ ऐसे आसन के बारे में बताएंगे, जिससे रोजाना करने से आप माइग्रेन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और खास बात है कि इसके करना बेहद आसान है।
हस्तापदासन
माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए आप रोजाना हस्तापदासन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आगे की ओर झुकना होता है, हस्तापदासन रक्त संचार बढ़ाकर तंत्रिका तंत्र को शक्ति देता और मन शांत करता है।
इस तरह से करें
सेतु बंधा आसन
यह आसन माइग्रेन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है और रक्तचाप को भी नियंत्रित रखता है। इसे करने से आप अपने मन को शांत और चिंता कम कर सकते हैं। इस आसन की मदद से आपका रक्त मस्तिक तक पहुंचता है, जो दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।
इस तरह करें
बाला आसन
तनाव को दूर करने के लिए इस आसन को करने फायदेमंद हो सकता है। यह आसन कूल्हों, जांघों, टखनों को खींचता है, मन को शांत करता है। इसके अलावा तनाव और थकान को दूर करने में मदद करता है।
इस तरह से करें