Soya Chaap sticks Recipe At Home: घर में सोया चाप बनाना है बेहद आसान, बच्चों और बड़ों को करें खुश

हेल्थ
Updated Apr 03, 2020 | 13:54 IST

Soya Chaap sticks Recipe At Home: सोया चाप ज्यादतर लोगों को पसंद होती है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि इसे बनाना मुश्किल है। इस वीडियो के जरिए आप चाप बनाने का आसान तरीका जान सकते हैं।

Soya Chaap sticks Recipe At Home: लोगों को चाप खाना काफी पसंद है, लेकिन इसे बनाने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। इस वीडियो में सोया स्टिक बनाने की आसान विधि बताई गई है, जिसे आप अपना सकते हैं। सोयाबीन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है और ये बच्चों का इम्यूनि सिस्टम भी ठीक करती है। इस वीडियो में सोयाबीन को पीसकर, चाप स्टिक बनाने की विधि बताई गई है और बाद में फ्राई किया गया है, जो आपके लिए काफी आसान भी है। स्टिक बनाने के बाद आप इसे अपने तरीके से फ्राई कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान आपको भी कुछ नया करने के लिए मिलेगा और बच्चे भी इसे खाने से बेहद खुश होंगे। 

अगली खबर