Soya Chaap sticks Recipe At Home: लोगों को चाप खाना काफी पसंद है, लेकिन इसे बनाने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। इस वीडियो में सोया स्टिक बनाने की आसान विधि बताई गई है, जिसे आप अपना सकते हैं। सोयाबीन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है और ये बच्चों का इम्यूनि सिस्टम भी ठीक करती है। इस वीडियो में सोयाबीन को पीसकर, चाप स्टिक बनाने की विधि बताई गई है और बाद में फ्राई किया गया है, जो आपके लिए काफी आसान भी है। स्टिक बनाने के बाद आप इसे अपने तरीके से फ्राई कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान आपको भी कुछ नया करने के लिए मिलेगा और बच्चे भी इसे खाने से बेहद खुश होंगे।