How To Get Rid Of Dark Circles: क्या आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, अपनाइएं ये 5 आसान घरेलू नु्स्खें

हेल्थ
Updated Jun 08, 2020 | 16:55 IST

Take Care Of Your Eyes During This Time: आंखों के नीचे काले घेरों से बचने के लिए यहां आप कुछ टिप्स देख सकते हैं।

To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark circles) एक आम समस्या है। इस समस्या में होता यह है कि व्यक्ति के आंखों के नीचे का हिस्सा उसके गाल या माथे की अपेक्षा ज्यादा काला दिखाई देने लगता है। आमतौर पर इस समस्या का कारण जरूरत से ज्यादा तनाव, शरीर में खून की कमी, लिवर की कोई बीमारी, स्क्रीन वाले गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल आदि होती है। इसके अलावा एक बेहद सामान्य सी आदत भी आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बन सकती है, वो है पानी कम पीना। इस विडियो में हमने आँखों के काले घेरों से निजात पाने के 5 घरेलु उपाय बताये हैं जिसमे खूब पानी पीना, खीरे का रस या पेस्ट में नीबू का रस मिलाकर लगाना, बादाम के तेल की मालिश करना, कच्चे आलू का रस या पेस्ट लगाना, टमाटर का रस या पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर लगाना आदि जैसी चिजें शामिल हैं |

अगली खबर