Easy Chole Bhature Recipe During Quarantine: लॉकडाउन के दौरान सभी लोग कुछ न कुछ नया करने के लिए सोच रहे हैं, तो घर में अलग-अलग डिश बनाने से बेहतर कोई आइडिया नहीं हो सकता है। छोले भटूरे अधिकतर सभी को पसंद होते हैं और ऐसे में कई लोगों का इन्हें खाने का मन भी कर रहा होगा, तो आप इस वीडियो में रेसिपी देख सकते हैं। घर के बने छोले भटूरों में आप अच्छा और कम तेल इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फैट भी नहीं बढ़ेगा और आपको खाने का मजा भी आएगा। इस वीडियो में एक-एक स्टेप के साथ बताया गया है कि कैसे आप घर में बाजार जैसे भटूरे बना सकते हैं और सभी को खिलाकर खुश भी कर सकते हैं।