Easy Paneer Chilly Recipe During Quarantine: लॉकडाउन में रोज वही खाने से बोर हो गए हैं, ट्राई कीजिए ये रेसिपी

हेल्थ
Updated Apr 01, 2020 | 12:53 IST

Easy Paneer Chilly Recipe During Quarantine: लॉकडाउन के कारण सभी को घर में रहने के लिए कहा गया है और ऐसे में सभी फास्ट फूड की दुकानें भी बंद हैं। आप घर में ही कुछ नया बना सकते हैं और सबको खुश कर सकते हैं।

Easy Paneer Chilly Recipe During Quarantine: लॉकडाउन के कारण बाहर जाना मना है और ये किसी के लिए भी खतरे से खाली नहीं है। घर में रहकर कई दिनों से वही खाना रोज बनाना पड़ता है और कुछ नया भी नहीं होता है। इन दिनों आपको कुछ न कुछ नया जरूर ट्राई करना चाहिए और सबको खुश करना चाहिए। बच्चों को हरी सब्जी पसंद नहीं आती हैं और वो कुछ चटपटा खाने की डिमांड करते हैं, लेकिन वो हेल्दी होना भी जरूरी है जिससे उन्हें पोषण मिले। इस वीडियो में कॉर्न पनीर चिली बनाने की पूरी रेसिपी बताई गई है, जो आपकी काफी मदद कर सकती है। इन दिनों आप पनीर चिली खिलाकर बच्चों और बड़ों को खुश कर सकते हैं।

अगली खबर