Corona को हराने के बाद भी किस- किस तरह की बीमारी से परेशान हैं लोग ? देखें VIDEO

कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई लोग अब दूसरी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, कुछ को छोटे काम के बाद थकान होती है, तो कुछ को साँस लेने की शिकायत, तो कुछ में और दूसरी परेशानियाँ सामने आ रही हैं।

corona care
पोस्ट कोविड केय भी खासी जरूरी है 

नई दिल्ली: कोरोना  (Coroana) को हराने के बाद भी लोगों को कई तरह की दिक्कतें हो रही है। लगातार कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन्हें कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) आने के बाद भी समस्या हो रही है। किसी को बुखार की परेशानी हो रही है तो किसी में थकान की शिकायत देखी गई है. इसके अलावा बाल झड़ने की समस्या भी लोगों को हो रही है।

डॉक्टर कहते हैं कि पोस्ट कोविड केयर (Post Covid Care) भी उतना ही जरूरी है, जितना कोविड में देखभाल, कोरोना में जितना ख्याल अपना रखा, बीमारी से ठीक होने के बाद भी काफी समय तक उतनी ही सतर्कता अपना ख्याल रखें, नहीं तो छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

अगली खबर