लॉकडाउन में गोलगप्पे हर किसी को याद आ रहे हैं। घर के बड़े लोगों से लेकर बच्चे चटपटे पानी और गोलगप्पों के शौकीन होते हैं। इन विधि से आसान तरह से आटे के गोलगप्पे घर पर ही बनाकर खिला सकते हैं। इसके लिए आटा, उबले आलू, जीरा पाउडर, चाट मसाला, नमक आदि से स्टफिंग बना सकते हैं। इसके बाद चटपटे पानी के लिए पुदीना, इमली का गूदा, जीरा पाउडर, बूंदी, चाट मसाला आदि से गोलगप्पों का पानी बना सकते हैं। गोलगप्पे बनाने की आसान विधि इस वीडियो में देख सकते हैं और घर के लोगों को खुश कर सकते हैं।