Shiny Hair Tips Video: महंगे शैम्पू को करें गुडबाय, चमकदार बालों के लिए करें बेसन का उपयोग

हेल्थ
Updated Jul 01, 2020 | 15:12 IST

Shiny Hair Tips: बेसन आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आप इनका झड़ना खत्म कर सकते हैं। जानिए बालों की खूबसूरती के लिए बेसन का कैसे इस्तेमाल करें।

Shiny Hair Tips: बारिश के मौसम यानी मानसून के साथ ही बालों से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। बाल कमज़ोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। अगर आपके बाल भी ज़रूरत से ज़्यादा टूट रहे हैं, तो ये नुस्खा आपके काफी काम आ सकता है। बेसन से बनीं चीज़ें सभी को पसंद आती हैं, खासकर बेसन का नाम सुनते ही सभी को पकोड़े याद आ जाते हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि बेसन बेहद स्वादिष्ट होता है, लेकिन क्या आप बालों के लिए इसके फायदों के बारे में जानती हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। बेसन में काफी मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। जो बालों को मज़बूती और पोषण देने में मदद करते हैं। यदि आपके बाल झड़ रहे हैं, तो इसके लिए आप बेसन को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं और दो मिनट तक सिर की मालिश करें। इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें। बालों से जुड़ी समस्या को दूर करने के उपाय आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

अगली खबर