Veg Momos Recipe Without Steamer: लॉकडाउन के दौरान घर में ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी मोमोज, जानें आसान रेसिपी

हेल्थ
Updated Apr 03, 2020 | 11:11 IST

Veg Momos Recipe Without Steamer: मोमोज खाना बच्चों और बड़ों दोनों को ही काफी पसंद आते हैं। लॉकडाउन के कारण बाहर जाना और बाजार खुलना भी बंद हो गया है ऐसे में आप घर पर ही मोमोज बना सकते हैं।

Veg Momos Recipe Without Steamer: मोमोज ऐसे स्नैक्स हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं और ये खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं। लॉकडाउन के कारण लोग घर में रहकर नई-नई डिश ट्राई कर रहे हैं और सबको खुश कर रहे हैं। बच्चों को मोमोज बेहद पसंद होते हैं ऐसे में उनका भी इन्हें खाने का खूब मन करता होगा, तो आपको ये रेसिपी ट्राई करनी चाहिए। इस वीडियो में एक-एक स्टेप के साथ बताया गया है कि कैसे आप बिना स्टीमर के भी मोमोज बना सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि मोमोज बनाने के लिए स्टीमर बेहद जरूरी है, लेकिन इसके बिना भी आप मोमोज बना सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान आप भी बच्चों और बड़ों को टेस्टी मोमोज खिलाकर खुश कर सकते हैं।

अगली खबर