To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark circles) एक आम समस्या है। इस समस्या में होता यह है कि व्यक्ति के आंखों के नीचे का हिस्सा उसके गाल या माथे की अपेक्षा ज्यादा काला दिखाई देने लगता है। आमतौर पर इस समस्या का कारण जरूरत से ज्यादा तनाव, शरीर में खून की कमी, लिवर की कोई बीमारी, स्क्रीन वाले गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल आदि होती है। इसके अलावा एक बेहद सामान्य सी आदत भी आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बन सकती है, वो है पानी कम पीना। इस विडियो में हमने आँखों के काले घेरों से निजात पाने के 5 घरेलु उपाय बताये हैं जिसमे खूब पानी पीना, खीरे का रस या पेस्ट में नीबू का रस मिलाकर लगाना, बादाम के तेल की मालिश करना, कच्चे आलू का रस या पेस्ट लगाना, टमाटर का रस या पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर लगाना आदि जैसी चिजें शामिल हैं |