Instant And Tasty Dalgona Coffee Recipe: हेल्दी और टेस्टी डलगोना कॉफी रेसिपी बनाएं घर पर ही और जीतें सबका दिल

हेल्थ
Updated Jun 09, 2020 | 13:27 IST

Easy And Tasty Dalgona Coffee Recipe: लॉकडाउन के कारण सभी घर में हैं और सबका मन बाहर का खाने का भी कर रहा है। ऐसे में हम लाएं हैं आसान और जल्दी बनने वाली हेल्दी और टेस्टी डलगोना कॉफी रेसिपी बनाएं घर पर ही।

Tasty Dalgona Coffee Recipe: ये तो आप जानते ही हैं, कि कॉफी सभी को पसंद होती है। इसलिए हम आपके लाए हैं कॉफी रेसिपी जिसे पीकर आपका दिल भी हो जायेगा खुश। सामग्री- 1 बड़ा कप दूध (ठंडा), 2 टी स्पून कॉफी पाउडर, 2 टी स्पून शक्कर, 11/2 टी स्पून पानी, आवश्यकता अनुसार चॅाकलेट सॅास। टेस्टी डलगोना कॉफी बनाने की विधि- एक कटोरी में कॉफी पाउडर, शक्कर और पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे चम्मच से 20 से 25 मिनट तक अच्छी तरह से फेटें। जिससे शक्कर सारी पिघल जाए और कॉफी फूल कर स्मूद हो जाए। एक गिलास में बर्फ के 2-3 टुकड़े डालकर दूध डालें और फिर उसके ऊपर फेंटी हुई कॉफी डालें। अगर आप ज्यादा मिठा पसंद करते हैं तो दूध में आधा चम्मच शक्कर पहले से मिला दें। अपनी इच्छानुसार ऊपर कॉफी पाउडर या चॅाकलेट सॉस डालकर सर्व करें।

अगली खबर