Easy And Tasty Veg Noodles Recipe: घर में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट नूडल्स, बच्चों और बड़ों को करें खुश

हेल्थ
Updated Jun 06, 2020 | 16:04 IST

Easy And Tasty Veg Noodles Recipe: लॉकडाउन के कारण सभी घर में हैं और सबका मन बाहर का खाने का भी कर रहा है। ऐसे में हम लाएं हैं आसान और जल्दी बनने वाली नूडल्स रेसिपी।

Easy And Tasty Veg Noodles Recipe: घर में रहकर सभी बाहर के खाने को काफी मिस कर रहे हैं, लेकिन इस रेसिपी से आप घर में बाहर जैसे नूडल्स बना सकते हैं। लॉकडाउन में नूडल्स बनाना बेहद आसान है। इस के लिए आपको चाहिए चाऊमीन, 200 ग्रा पनीर , शिमला मिर्च, प्याज , पत्तागोभी, गाजर, टमाटर इत्यादि। आजकल बच्चे इसे खाना खूब पसंद करते हैं और घर में बनी नूडल्स हेल्थ के लिए भी लाभकारी होती है। घर में बने खाने के कोई नुकसान भी नहीं होते हैं, अगर आप चाहें तो इसे कम तेल में भी बना सकते हैं। हरी सब्जियों को इस तरह से खाना आपके बच्चे भी काफी पसंद करेंगे और आप सभी को खुश भी कर सकते हैं। लॉकडाउन के कई नुकसान हैं, लेकिन इस समय कुकिंग करना और सीखना काफी फादेमंद हो सकता है। घर के स्टाईल में नूडल्स बनाने की आसान रेसिपी वीडियो आप यहां देख सकते हैं। 

अगली खबर