लाइव अपडेट्स
LIVE आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2024: इजरायल- हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर...तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल
आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2024 हिंदी समाचार LIVE Updates: एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़े हमले के तहत बेरूत के भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला किया। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब इजरायल ने हिजबुल्ला के साथ सीजफायर पर सहमति जताई है। वहीं, बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान पर मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। उधर, भारत निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। तीनों सीट पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
LIVE आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2024: इजरायल- हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर...तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल
- इजरायल- हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर हुआ लागू ,जो बाइडन ने निभाई अहम भूमिका
- बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई
- चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम अधिसूचित किया
- तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
Nov 27, 2024 | 10:14 AM IST
उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब तीन बजे हुई जब स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। अधिकारी ने कहा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया। चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।Nov 27, 2024 | 09:59 AM IST
MVA उम्मीदवारों ने उठाए ईवीएम पर सवाल
MVA Candidates Seeks Verification of EVM-VVPAT Units: हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले महा विकास अघाड़ी उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्रों में ईवीएम-वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (EVM-VVPAT) यूनिट के सत्यापन की मांग की है। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के कई हारने वाले उम्मीदवारों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) पर उंगली उठाई। उद्धव ने मुंबई में अपने आवास पर आयोजित एक बैठक में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मंथन किया।Nov 27, 2024 | 09:09 AM IST
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन, दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से उनके नाम पर मुहर लग गई है। 25 नवंबर की देर रात दिल्ली से बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने एकनाथ शिंदे से फोन पर फडणवीस के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद 26 नवंबर को काफी कोशिशों के बाद भी एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देना पड़ा। अगले दो दिन में बीजेपी की केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम मुंबई जाएगी जिसमे देवेंद्र फडणवीस को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।Nov 27, 2024 | 09:02 AM IST
तमिलनाडु में तूफान फेंगल का खतरा
Cyclone Fengal Tamil Nadu- बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव बुधवार तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है, इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है। चक्रवात के बाद भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।Nov 27, 2024 | 08:42 AM IST
गौतम अडानी अभियोग मामले में कांग्रेस सांसद ने संसद में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
Nov 27, 2024 | 06:58 AM IST
भारत के बयान पर बांग्लादेश की तीखी प्रतिक्रिया
Bangladesh Hindu Leader Arrested: बांग्लादेश में हिंदू नेता हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर जेल भेज जाने और हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले की बात उठाने के बाद पड़ोसी देश ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बांग्लादेश ने साफ तौर पर इसे निराधार बता दिया और भारत को ही नसीहतें देने पर उतर आया। भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। बांग्लादेश ने कहा कि ऐसे निराधार बयान न केवल तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और समझ की भावना के भी विपरीत हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान बांग्लादेश में सभी धर्मों के सदस्यों के बीच मौजूद सद्भाव को प्रतिबिंबित नहीं करता है। ढाका ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान इस बात की पूरी तरह से अवहेलना करता है कि बांग्लादेश सरकार देश के लोगों के खिलाफ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के अपराधियों को दंड से मुक्ति की संस्कृति को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।Nov 27, 2024 | 06:33 AM IST
मणिपुर में अपहृत चिकित्सा अधिकारी को बचाया गया, पांच लोग गिरफ्तार
मणिपुर में हाल ही में अपहृत किए गए एक चिकित्सा अधिकारी को बचा लिया गया है और इस सिलसिले में एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि डॉ. नबकिशोर का 22 नवंबर को लांगथबल कुंजा अवांग लेइकाई क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की मांग की थी। बयान में कहा गया है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लामडेंग स्थित एक फार्महाउस से पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया।Nov 27, 2024 | 05:54 AM IST
जयशंकर ने इटली में ब्लिंकन से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच’ सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है।Nov 27, 2024 | 05:53 AM IST
मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत
मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई।Nov 27, 2024 | 05:53 AM IST
आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। तीनों सीट पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य एम वेंकट रमन्ना, बी मस्तान राव यादव और बीसी नेता आर कृष्णैया के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई हैं। वर्तमान में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास केवल आठ राज्यसभा सदस्य हैं। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में राज्यसभा की तीनों सीट पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि दक्षिणी राज्य की विधानसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है।Nov 27, 2024 | 05:53 AM IST
हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर बांग्लादेश का तीखा बयान
बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान पर मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। अपने बयान में, ढाका ने कहा कि वह देश की न्यायपालिका में हस्तक्षेप नहीं करता है, जो पूरी तरह से स्वतंत्र है। बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से हिंदू समूह, सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता दास को गिरफ्तार किया।Nov 27, 2024 | 05:53 AM IST
इजरायल का लेबनान पर भीषण हमला
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़े हमले के तहत बेरूत के भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला किया। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब इजरायल ने हिजबुल्ला के साथ सीजफायर पर सहमति जताई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited