UP: 16 अफसरों का तबादला, स्वास्थ्य विभाग से अमित मोहन प्रसाद की छुट्टी; ब्रजेश पाठक ने उठाए थे सवाल

यूपी में पिछली बार हुए तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सवाल उठा दिए थे। उन्होंने तब नाराजगी जाहिर की थी।

UP IAS transfer, CM yogi Adityanath, up IAS
अमित मोहन प्रसाद का तबादला  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • नवनीत सहगल का भी हुआ तबादला, अब खेल-कूद विभाग भेजे गए
  • आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा से आयुष विभाग भेजा गया
  • संजय प्रसाद के पास अब गृह और सूचना विभाग

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर से कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार की लिस्ट में 16 वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। 

इन तबादलों की लिस्ट कई ऐसे नाम हैं, जो विवादों में भी रह चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है और उन्हें लघु उद्योग, हथकरघा विभाग भेज दिया गया है। वहीं सूचना विभाग से नवनीत सहगल को भी हटा दिया गया है और उन्हें खेल कूद विभाग भेज दिया गया है।

सभी महत्वपूर्ण सूचना विभाग संजय प्रसाद को दिया गया है, जिनके पास गृह विभाग का प्रभार भी है। जबकि पार्थसारथी सेन शर्मा, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव का पद मिला है।

अब तक राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर राजभवन में पदस्थापित महेश गुप्ता को विद्युत विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं कल्पना अवस्थी को राज्यपाल के नए प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को आयुष विभाग में भेज दिया गया है।

UP IAS

समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर हरिओम को समाज कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव तथा जनजाति विकास का निदेशक नियुक्त किया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं पर्यटन महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को वर्तमान पद के साथ धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार को वर्तमान पद के साथ यूपीडा तथा उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर