चार साल में कांग्रेस के 170 विधायकों ने पार्टी छोड़कर थामा दूसरों दलों का दामन, जानिए BJP से कितने गए

देश
भाषा
Updated Mar 12, 2021 | 10:29 IST

एक रिपोर्ट में कांग्रेस के विधायकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 2016 से लेकर 2020 के दौरान कांग्रेस के 170 विधायकों ने पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का दामन थामा है।

170 MLAs Left Congress To Join Other Parties To Contest Polls Between 2016-20 says Report
चार साल में कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में हुए शामिल 
मुख्य बातें
  • साल 2016-2020 के दौरान कांग्रेस के 170 विधायक दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए
  • एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की रिपोर्ट्स में सामने आई कई बड़ी बातें
  • इस दौरान भाजपा के केवल 18 विधायकों ने बदला पाला

नई दिल्ली: चुनावी एवं राजनीतिक सुधारों की पैराकार संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। एडीआर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016-2020 के दौरान हुए चुनावों के समय कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए जबकि भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन थामा।

दूसरे दलों में हुए शामिल
एडीआर की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2016-2020 के दौरान पाला बदलकर फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले 405 विधायकों में से 182 भाजपा में शामिल हुए तो 28 विधायक कांग्रेस और 25 विधायक तेलंगाना राष्ट्र समिति का हिस्सा बने। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पांच लोकसभा सदस्य भाजपा को छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए तो 2016-2020 के दौरान कांग्रेस के सात राज्यसभा सदस्यों ने दूसरी पार्टियों में शामिल हुए।

भाजपा के 18 विधायकों ने बदला पाला
एडीआर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-2020 में हुए चुनावों के दौरान कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए तो इसी अवधि में भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन लिया।एडीआर ने कहा, ‘यह गौर करने वाली बात है कि मध्य प्रदेश, मणिपुर, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में सरकार का बनना-बिगड़ना विधायकों का पाला बदलने की बुनियाद पर हुआ।’

राज्यसभा के सांसद भी पीछे नहीं
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स की इस रिपोर्ट के अनुसार, 2016-2020 के दौरान पार्टी बदलकर राज्यसभा चुनाव फिर से लड़ने वाले 16 राज्यसभा सदस्यों में से 10 भाजपा में शामिल हुए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर